Tuesday, March 24, 2009
राज कपूर और नूतन .....
Thursday, March 19, 2009
आदमी जो कहता है ....
जिंदगी बड़ी अजीब है । इसमे आशा और निराशा दोनों है । जब दर्द जुबान पर आता है तो चहरे की रंगत बदल जाती है । थोड़े दिनों की जिंदगी है .... इसमे किसी को क्या सताना ... क्या तडपाना ? ऐसी सोच रखनी भी चाहिए पर कोई आपको इन सब खूबियों के बाद भी सताता है तो दर्द तो बाहर आएगा ही । प्रेम में धोखा खाना तो बड़ा ही दुखदाई है । गाना बड़ा प्यारा लगता है ... किशोर दा की आवाज अपने चरम पर है ।
यह गाना मैंने पहली बार हाई स्कूल में सुना था । रेडियो पर सुना था । तबसे इसको सुनने का कोई भी मौका नही छोड़ा । किशोर दा की आवाज अमिताभ बच्चन पर काफी सटीक बैठी है ......
यह गाना मैंने पहली बार हाई स्कूल में सुना था । रेडियो पर सुना था । तबसे इसको सुनने का कोई भी मौका नही छोड़ा । किशोर दा की आवाज अमिताभ बच्चन पर काफी सटीक बैठी है ......
Sunday, March 15, 2009
जीवन से भरी तेरी आँखें
सफर फ़िल्म का यह गाना मुझे किशोर दा द्बारा गाये हुए सभी गानों में कुछ विशेष लगता है । इसमे जीवन दर्शन झलकता है । इस गाने के बोल इतने सुंदर है की बार बार सुनने को मन करता है । तस्वीर बनाए क्या कोई क्या कोई लिखे तुझपे कविता ... ये लाइन दिल को झकझोर देता है .....१९७० में यह फ़िल्म आई थी जिसका यह गाना इन्दीवर ने लिखा है और संगीत कल्याण जी आनंद जी ने दिया है ।
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए
जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए
पीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
तस्वीर बनाए क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
रंगों छंदों में समायेगी- २
किस तरह से इतनी सुन्दरता,
सुन्दरता ...
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए
जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
मधुबन की सुगंध हैं साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरणों का तेज है, चहरे पे- २
हिरणों की है, तुझ में चंचलता,
चंचलता ...
आँचल का तेरे है तार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
सीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए
जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें..
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए
जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए
पीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
तस्वीर बनाए क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
रंगों छंदों में समायेगी- २
किस तरह से इतनी सुन्दरता,
सुन्दरता ...
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए
जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
मधुबन की सुगंध हैं साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरणों का तेज है, चहरे पे- २
हिरणों की है, तुझ में चंचलता,
चंचलता ...
आँचल का तेरे है तार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
सीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए
जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें..
Thursday, March 12, 2009
माझी और किनारा
मुकेश की आवाज में मुझे ''माझी नैया ढूढे किनारा गीत काफी अच्छा लगता है । अभी सुन ही रहा हूँ। मेरी जिंदगी भी एक माझी की तरह ही है ... जो लगातार किनारे की तलास कर रहा है .....अफ्शोश अभी तक नही मिला ।
खोज अभी जारी है । आशा और निराशा की किरणों ने मन को बेचैन कर दिया है । छल-छल बहती जीवन-धारा ही अब मेरा संगीत है । किसी ना किसी की खोज में है...... ये जग सारा । एक लाइन है कभी ना कभी तो समझोगे तुम ये इशारा.... मांझी का इशारा ।
॥कभी ना कभी तो मिलन होगा, तुमसे हमारा ।। मांझी नैया ........ ढूंढें किनारा ।
Monday, March 9, 2009
रात हमारी तो.....
रतिया कारी कारी रतिया
रतिया अंधियारी रतिया
रात हमारी तो
चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद
आई वो अकेली है
चुप्पी की बिरह है
झींगुर का बाजे साथ
रात हमारी तो
चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद
आई वो अकेली है
संझा की बाती भी कोई बुझा दे आज
अंधेरे से जी भर के करनी हैं बातें आज
अँधेरा रूठा है
अँधेरा बैठा है
गुमसुम सा कोने मैं बैठा हैं
रात हमारी तो
चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद
आई वो अकेली हैं
संझा की बाती भी कोई बुझा दे आज
अंधेरे से जी भर के करनी हैं बातें आज
[अँधेरा पागल है
कितना घनेरा हैं
चुभता है, डसता है
फिर भी वो मेरा हैं] - २
उसकी ही गोदी में
सर रखके सोना हैं
उसकी ही बाहों में
चुपके से रोना है
आँखों से काजल बन
बहता अँधेरा आज
रात हमारी तो
चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद
आई वो अकेली है
संझा की बाती भी कोई बुझा दे आज
अंधेरे से जी भर के करनी हैं बातें आज
अँधेरा रूठा है
अँधेरा बैठा है
गुमसुम सा,
कोने में बैठा है
यह गाना मुझे काफी अच्छा लगता है .....अँधेरा अब बुरा नही लगता ....शान्ति मिलती है । दिन के भाग दौड़ के बाद अंधेरे शुकून मिलता है ।
रतिया अंधियारी रतिया
रात हमारी तो
चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद
आई वो अकेली है
चुप्पी की बिरह है
झींगुर का बाजे साथ
रात हमारी तो
चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद
आई वो अकेली है
संझा की बाती भी कोई बुझा दे आज
अंधेरे से जी भर के करनी हैं बातें आज
अँधेरा रूठा है
अँधेरा बैठा है
गुमसुम सा कोने मैं बैठा हैं
रात हमारी तो
चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद
आई वो अकेली हैं
संझा की बाती भी कोई बुझा दे आज
अंधेरे से जी भर के करनी हैं बातें आज
[अँधेरा पागल है
कितना घनेरा हैं
चुभता है, डसता है
फिर भी वो मेरा हैं] - २
उसकी ही गोदी में
सर रखके सोना हैं
उसकी ही बाहों में
चुपके से रोना है
आँखों से काजल बन
बहता अँधेरा आज
रात हमारी तो
चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद
आई वो अकेली है
संझा की बाती भी कोई बुझा दे आज
अंधेरे से जी भर के करनी हैं बातें आज
अँधेरा रूठा है
अँधेरा बैठा है
गुमसुम सा,
कोने में बैठा है
यह गाना मुझे काफी अच्छा लगता है .....अँधेरा अब बुरा नही लगता ....शान्ति मिलती है । दिन के भाग दौड़ के बाद अंधेरे शुकून मिलता है ।
Thursday, March 5, 2009
Tuesday, March 3, 2009
गोरखपुर विश्वविद्यालय
The University of Gorakhpur is a teaching and residential-cum-affiliating University. Although the idea of residential University at Gorakhpur was first mooted by Dr. C.J. Chako, the then Principal of St. Andrews College, then under Agra University, who initiated post-graduate and undergraduate science teaching in his college, the idea got crystallized and took concrete shape by the untiring efforts of Late Pt. S.N.M. Tripathi. The proposal was accepted in principle by the first Chief Minister of U.P., Late Pt. Govind Ballabh Pant, but it was only in 1965 that the University came into existence by an act passed by the U.P. Legislature. It actually started functioning since September 1, 1957, when the faculties of Arts, Commerce, Law and Education were started. In the following year, 1958, the faculty of science came into being. Late Mahant Digvijay Nath also made valuable contribution in the formation of the University.
At one stage the federal jurisdiction of the University was spread over colleges in Gorakhpur and the adjoining erstwhile twelve districts with about 125 affiliated colleges. At present, with the establishment of new colleges and the creation of new districts, there are 123 colleges located in five districts of Gorakhpur Division.
In the beginning the University had its own teething troubles. But due to the zeal, untiring efforts and foresight of its founding fathers and the then faculty members, it has come of age having completed more than forty years of a most meaningful existence. It now has neat and attractive campus spread over an area of about 300 acres with well-planned teaching and residential campuses. In the beginning the University was housed in two buildings the Pant Block (inaugurated by late Pt. Pant) and the Majithia Block (named after Sir Surendra Singh Majithia, who made a significant donation to the building through his family trust). Several other buildings came up during the following decades : they include the Central Library, the Arts Block, the Administrative Block, the Law Faculty, a Student's Union building, a Gymnasium hall, a Health Centre, a Computer Centre and Research Buildings for Chemistry, Zoology, and Botany. Besides, there are separated Buildings for Commerce and Education Faculties and also for Home, Science, Geography, Psychology, Sociology, Hindi, Ancient History, Fine Arts and Music, Political Science and Adult Education. A huge building comprising several big rooms besides and imposing auditorium, referred to as Deeksha Bhavan, presently houses the separate girls' wing for the undergraduate classes along with its use as an examination centre. Two separate building housing a branch of Allahabad Bank and a sub-Post Office are also part of the University. Samajiki Manviki Bhawan - was built about seven years ago. Besides the general maintenance and repair work, and the general beautification of the campus on a large scale, some hectic construction activities are also currently going on in the University. Buildings of Department of Business Management and of Biotechnology have been constructed. Additional lecture halls have been added in the Arts Faculty Building.
At one stage the federal jurisdiction of the University was spread over colleges in Gorakhpur and the adjoining erstwhile twelve districts with about 125 affiliated colleges. At present, with the establishment of new colleges and the creation of new districts, there are 123 colleges located in five districts of Gorakhpur Division.
In the beginning the University had its own teething troubles. But due to the zeal, untiring efforts and foresight of its founding fathers and the then faculty members, it has come of age having completed more than forty years of a most meaningful existence. It now has neat and attractive campus spread over an area of about 300 acres with well-planned teaching and residential campuses. In the beginning the University was housed in two buildings the Pant Block (inaugurated by late Pt. Pant) and the Majithia Block (named after Sir Surendra Singh Majithia, who made a significant donation to the building through his family trust). Several other buildings came up during the following decades : they include the Central Library, the Arts Block, the Administrative Block, the Law Faculty, a Student's Union building, a Gymnasium hall, a Health Centre, a Computer Centre and Research Buildings for Chemistry, Zoology, and Botany. Besides, there are separated Buildings for Commerce and Education Faculties and also for Home, Science, Geography, Psychology, Sociology, Hindi, Ancient History, Fine Arts and Music, Political Science and Adult Education. A huge building comprising several big rooms besides and imposing auditorium, referred to as Deeksha Bhavan, presently houses the separate girls' wing for the undergraduate classes along with its use as an examination centre. Two separate building housing a branch of Allahabad Bank and a sub-Post Office are also part of the University. Samajiki Manviki Bhawan - was built about seven years ago. Besides the general maintenance and repair work, and the general beautification of the campus on a large scale, some hectic construction activities are also currently going on in the University. Buildings of Department of Business Management and of Biotechnology have been constructed. Additional lecture halls have been added in the Arts Faculty Building.
Subscribe to:
Posts (Atom)